नैना कारे कजरारे तेरे
नैना कारे कजरारे तेरे,
दिल ले गए मेरा
हाये! फिरें बस मारे-मारे से रे
ये कैसा असर है तेरा!
होंठों पे तेरी मुस्कान ऐसी
लगती है तू मेरी, जान जैसे!
तड़पे फिर रहे हैं बेचारे से
हालत से मेरी तू अनजान कैसे?
हो गए हैं इश्क़ में हम आवारे
मुझ पे न बस है मेरा
नैना कारे कजरारे तेरे,
दिल ले गए मेरा।
मोहब्बत नहीं है रब्बा, हमको तुमसे
फिर ये बेचैनी हमको काहे
कह भी नहीं सकते, सह भी नहीं सकते
ऐसी चुभन ये हमको, काहे?
कैसी बेबसी है ये, हुए हम बेसहारे
कैसा अँखियों का जादू तेरा?
नैना कारे कजरारे तेरे,
दिल ले गए मेरा!
बहुत डर लगता है, हमको दिल खोने से
चोरी न करो जी, कर दो रहम
सागर से गहरी आंखे, डूबना नहीं है हमका
कह कि, है ये मेरा झूठा वहम!
बिंध गए हैं तीरों से, फिर मारे-मारे
तुझको ही ढूंढे दिल मेरा
नैना कारे कजरारे तेरे,
दिल ले गए मेरा।
नैना कारे कजरारे तेरे,
दिल ले गए मेरा
हाये! फिरें बस मारे-मारे से रे
ये कैसा असर है तेरा!
#MJ
#प्रतियोगिता
Ravi Goyal
03-Jul-2021 10:22 PM
वाह बहुत खूब 👌👌
Reply
Niraj Pandey
03-Jul-2021 05:35 PM
वाह बहुत खूब👌
Reply
Swati chourasia
03-Jul-2021 05:02 PM
Very nice 👌
Reply